इंदौर सांसद शंकर लालवानी के अथक प्रयासों से रेलमंत्री ने इंदौर को दी 3 निजी ट्रेनों(nni) की सौगात

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: August 7, 2020
Indian Railway

इंदौर- दिल्ली वाया कोटा (प्रतिदिन)

इंदौर-नई दिल्ली निजी ट्रेन इंदौर से रात 11.55 बजे चलकर अगले दिन सुबह 11 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। इंदौर से नई दिल्ली पहुंचने में ट्रेन 11 घंटे 5 मिनट का वक्त लेगी। वापसी में नई दिल्ली-इंदौर निजी ट्रेन दिल्ली से दोपहर 1 बजे चलकर रात 11.45 बजे इंदौर आएगी। इस तरह वापसी में ट्रेन को दिल्ली से इंदौर आने में 10 घंटे 45 मिनट का समय लगेगा।

इंदौर- दानापुर(nni) (4 दिन)

इंदौर-दानापुर ट्रेन हर सोमवार, बुधवार, गुरुवार और शनिवार को दोपहर 2.25 बजे इंदौर से रवाना होगी। ट्रेन अगले दिन शाम चार बजे दानापुर पहुंचेगी। इंदौर से दानापुर पहुंचने में ट्रेन को 25 घंटे 35 मिनट का समय लगेगा। वापसी में दानापुर-इंदौर ट्रेन दानापुर से हर मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार की शाम 5.40 बजे रवाना होकर अगले दिन रात 8.30 बजे इंदौर आएगी। वापसी का सफर 26 घंटे 50 मिनट का होगा।

इंदौर- मुंबई वाया सूरत (3 दिन)

इंदौर से ट्रेन का संचालन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को होगा। यह ट्रेन इंदौर से शाम 5 बजे चलकर अगले दिन सुबह 7 बजे मुंबई पहुंचेगी। मुंबई से भी यह ट्रेन इंदौर आने में 14 घंटे लेगी। वहां से यह ट्रेन हर सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को रात आठ बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 10 बजे इंदौर आएगी।