ड्रग्स केस: एनसीबी ने अर्जुन रामपाल के करीबी दोस्त पॉल बार्टल को किया गिरफ्तार

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: November 13, 2020

बॉलीवुड में सुशांत सिंह के जाने के बाद से ही एनसीबी ड्रग्स मामले को लेकर लगातार छापामारी कर रही है। साथ ही वह लगातार एक्टर और एक्ट्रेस पर एक्शन लेती नजर आ रही है। वहीं अब ये खबर सामने आ रही है कि एनसीबी ने ऑस्ट्रेलियन मूल के आर्किटेक्ट पॉल बार्टल को गिरफ्तार किया है। जी हां जिसे गिरफ्तार किया गया है वो अर्जुन रामपाल का बहुत करीबी दोस्त है। साथ ही ये पॉल बार्टल पकड़े गए ड्रग सप्पलायर अगिसीआलोस डेमेट्रियादेस के भी करीबी दोस्त है।

आपको बता दे, एनसीबी ने बुधवार रात को इनके घर पर छापा मारा था उसके बाद उन्हें समन भेज उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया था। इस दौरान उनसे करीब 9 घंटे पूछताछ करने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। बताया जा रहा है कि बांद्रा इलाके में एनसीबी ने बीती रात रेड की। वहीं एनसीबी ने पाल ग्रीयड़ नाम के व्यक्ति के घर पर छापा मारा था। वहीं उन्हें अर्जुन रामपाल का करीबी दोस्त बताया जा रहा है। दरअसल, समन मिलने के बाद पाल ग्रीयड़ एनसीबी के दफ्तर अपना बयान दर्ज करवाने पहुंचा।

जानकारी के मुताबिक, पाल बाटल असल मे ऑस्ट्रेलियाई नागरिक है और पेशे से आर्किटेक्ट है। साथ ही वह मुंबई के अलग अलग कम्पनीज़ के कई कंस्ट्रक्शन के प्रोजेक्ट में शामिल है। एनसीबी लगातार उनसे पूछताछ कर रही है। एनसीबी के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए ड्र्ग्स सप्लायर अगिसीआलोस डेमेट्रियादेस और अभिनेता अर्जुन रामपाल इन दोनों का ही करीबी है।

गौरतलब है कि एनसीबी ने फिल्म प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला के घर रेड दी थी। उनके घर से एनसीबी को कुछ ड्रग्स बरामद हुए हैं। जिसके चलते एनसीबी ने उनकी वाइफ को गिरफ्तार कर लिया था। क्योंकि इस रेड के दौरान प्रोड्यूसर नाडियाडवाला अपने घर पर मौजूद नहीं थे। इसके अलावा दीपिका पादुकोण की मैनेजर रहीं करिश्मा प्रकाश से भी एनसीबी पिछले कई दिनों से लगातार पूछताछ कर रही है।