ड्रग्स केस: आज चार्टर प्लेन से मुंबई रवाना होगी दीपिका, एनसीबी करेगी पूछताछ

Ayushi
Published on:

बुधवार को मुजफ्फरपुर कोर्ट में बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, डायरेक्टर अनुराग कश्यप, एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर और सारा अली समेत कुल 7 बॉलीवुड कलाकारों के खिलाफ परिवाद दर्ज करवाई गई है। इन सभी पर भारत की क्षवि को खराब करने को लेकर परिवाद दर्ज कराया है। इस मामले में सुनवाई की तारीख 29 सितंबर को तय की गई है। आपको बता दे, सुशांत सिंह के जाने के बाद जब ड्रग्स एंगल जांच की गई तो रिया और शोविक को गिरफ्तार किया गया वही वह दोनों अभी तक सलाखों के पीछे ही है। लेकिन इन दोनों के बाद बॉलीवुड के कई सेलेब्स केस में फंस गए है। जिनमें दीपिका भी शामिल है।

एनसीबी की रडार पर चल रहीं दीपिका पादुकोण से 25 सितंबर को पूछताछ की जाएगी। बॉलीवुड के जिन सेलेब्स के नाम सामने आए है उन सभी में से दीपिका सबसे बड़ी शख्सियत है। वह बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेसेस में से एक है। उन्हें ए-लिस्टर एक्ट्रेसेज में गिना जाता है। वह इस वक्त गोवा में है। वहां वह शूटिंग के सिलसिले से गई है। जानकारी के मुताबिक उन्हें एनसीबी का समन मिलने के बाद दीपिका आज दोपहर गोवा से मुंबई के लिए रवाना होंगी। वह आज दोपहर 12.30 बजे गोवा से मुंबई के लिए रवाना होगी। उनके लिए एयरपोर्ट पर वीआईपी मूवमेंट के लिए CISF को अलर्ट किया गया है।

जिसकी वजह से वह चार्टर प्लेन से मुंबई जाएंगी। आपको बता दे, ये प्लेन हैदराबाद से आएगा, गोवा से दीपिका पादुकोण को पिक कर उन्हें मुंबई छोड़ेगा। जब से दीपिका का नाम इस ड्रग्स केस में आया है तब से ही सभी फैंस शॉक हो गए है। क्योंकि दीपिका की ड्रग्स चैट क्वान कंपनी की मैनेजर करिश्मा के साथ सामने आई थी। चैट में दीपिका करिश्मा से पूछ रही थीं- माल है क्या? बता दे, इस समन के बाद दीपिका काफी ज्यादा टेंशन में आ गई है। दीपिका ने अपने परिवारवालों और लीगल टीम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की।