MP

डॉ. मोहन यादव ने ली सीएम पद की शपथ, आज से मध्यप्रदेश में मोहन’राज’ शुरू

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: December 13, 2023

11 दिसंबर यानी सोमवार को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में तीनों पर्यवेक्षक समेत सभी विधायक दलों की बैठक में डॉ. मोहन यादव को मध्यप्रदेश के नए सीएम के रूप में स्वीकार किया है। आज बुधवार को भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में मोहन यादव ने ली सीएम पद की शपथ, राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने दिलाई शपथ। साथ ही राज्य के दोनों डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल और जगदीश देवड़ा ने भी राज्यपाल की मौजदगी में ली शपथ।

मध्यप्रदेश के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा समेत कई केंद्रीय मंत्री शामिल रहे। फिलहाल, कोई और विधायक ने किसी मंत्री पद की शपथ नहीं ली। इस शपथ ग्रहण समारोह में 11 राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौजीद रहे हैं। इनमे यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस, अजित पवार, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत तमाम बीजेपी नेता मौजूद रहे।