दो दिवसीय इंदौर भ्रमण के दौरान डॉ. मिश्रा पहुंचे खजराना

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: July 8, 2021

इंदौर : प्रदेश के गृह मंत्री तथा इंदौर जिले के प्रभारी डॉ. नरोत्तम मिश्र आज दो दिवसीय भ्रमण पर इंदौर आए। इंदौर आगमन पर वे सीधे इंदौर के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने दर्शन कर पूजन-अर्चन किया।


इस अवसर पर विधायक श्री महेंद्र हार्डिया, श्री रमेश मेंदोला तथा श्री आकाश विजयवर्गीय, पूर्व विधायक श्री जीतू जिराती, श्री गौरव रणदिवे, आईजी श्री हरिनारायणचारी मिश्र, कलेक्टर श्री मनीष सिंह, नगर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल, डीआईजी श्री मनीष कपूरिया सहित अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे।