कोरोना पीड़ित परिवार को डॉ. मिश्रा ने दिए 2 लाख

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: May 22, 2021

भोपाल : गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने शुक्रवार को ग्राम जिगना पहुँचकर स्व. कपिल तिवारी के परिजनों को दो लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि का चेक प्रदाय किया। श्री तिवारी का कोरोना के कारण निधन हो गया था।

डॉ. मिश्रा ने राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के तहत एक अन्य प्रकरण में श्रीमती रानी पत्नि स्व. अमर सिंह पाल को भी 20 हजार रूपये की सहायता राशि प्रदाय की। डॉ. मिश्रा ने जनपद पंचायत दतिया के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्देश दिए कि अन्य जिन पाँच व्यक्तियों का निधन हुआ है, उनके परिजनों को भी शीघ्रता से नियम अनुसार सहायता राशि उपलब्ध कराई जाए।