डॉक्टर्स के सुझाव बच्चों को कोरोना से बचाव के लिए करे ये उपाय

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: April 16, 2021

देश में कोरोना महामारी ने एक बार फिर कोहराम मचा दिया है, देश के हर राज्य से संक्रमण के आकड़े डरावने होते जा रहे है, और इस नई लहर ने सभी राज्य की सरकारों को एक बार फिर चिंता में डाल दिया है, लोग इस महामारी की चपेट में आते जा रहे है, लेकिन इस बार की इस नई लहर में जितने लोग संक्रमित हो रहे है उसी रफ़्तार से मौत का आकड़ा भी बढ़ रहा है, साथ ही पिछले वर्ष की तुलना में इस बार इस वायरस ने एक अलग रूप ले लिया है, जिसे लोग समझ नहीं पा रहे है और इसका शिकार हो रहे है.

कोरोना की यह नई लहर उम्रदराज लोगों के साथ युवको और नवजात बच्चो को भी अपना शिकार बना रहा है, इस बार कई ऐसे मामले सामने आए है जिसमे बच्चे भी संक्रमित पाए गए है और इस वजह से बच्चों को लेकर माता पिता की चिंता और बढ़ गई है, दूसरी और वैक्सीन की बात की जाये तो यह अभी किसी बच्चे को नहीं दी गई है ऐसे में बच्चो को इस महामारी से बचाने के लिए पालको को ही एहम कदम उठाना होंगे और इस वायरस से बच्चो की सुरक्षा करनी होगी।

डॉक्टर्स के सुझाव बच्चों को कोरोना से बचाव के लिए करे ये उपाय

डॉक्टरों के मुताबिक इस बार कोविड-19 नया स्ट्रेन है, जिसका असर बच्चों पर भी देखा जा रहा है, और इस वायरस की चपेट में 2 साल से लेकर 10 साल तक के बच्चे आ रहे है। और बच्चो की सुरक्षा के लिए डॉक्टर ने कई उपाय बताये है, जिससे उनकी इम्यूनिटी भी बढ़ेगी और इससे बचाव होगा।

1. डॉक्टर्स के अनुसार सबसे पहला सुझाव यह है कि अगर बहुत जरूरी हो तभी बच्चों को घर से बाहर ले जाएं, बिना कारण बच्चों को घर से बिल्कुल भी ना निकलने दें।

2. सबसे महत्वपूर्ण एक और बात है कि बच्चों को विटामिन सी टैबलेट दें।

3. दादी माँ का पुराना नुस्खा रात में सोने से पहले हल्दी वाला दूध भी बच्चों को इन दिनों पीने को दें, इससे इम्युनिटी बढ़ेगी।

4. गर्मी में कोविड-19 से बचाव के लिए फलों का खूब सेवन कराएं।

5. बच्चों को जब भी नहलाएं तो पानी में एक ढक्कन डेटॉल डाल दें।