MP

Indore News : संभागायुक्त डॉ. शर्मा ने की झाबुआ में कोविड-19 के टीकाकरण कार्य की समीक्षा

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: January 22, 2021

इंदौर : संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने आज संभाग के झाबुआ जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला कोविड कमांड एवं नियंत्रण केन्द्र तथा फीवर क्लीनिक का अवलोकन किया। इसके पश्चात आईसीयू वार्ड का भी अवलोकन किया। डॉ. शर्मा ने चिकित्सालय में विद्युत व्यवस्था की जानकारी प्राप्त की और विद्युत की वेकल्पिक व्यवस्था के लिए यूपीएस सिस्टम तत्काल क्रय कर स्थापित करने के निर्देश दिए ताकि विद्युत सप्लाई व्यवस्था में समस्या आने पर उसका उपयोग हो सके।

इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन, अपर कलेक्टर श्री जे.एस.बघेल, सहायक कलेक्टर श्री आकाश सिंह, संयुक्त कलेक्टर श्री सोहन कनास, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.एस.ठाकुर, सिविल सर्जन डॉ. बी.एस.बघेल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री एम.एल.मालवीय, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. राहुल गणावा, डॉ. सावनसिंह चौहान, डॉ. रीया शर्मा सहित अन्य चिकित्सा अधिकारी उपस्थित थे।

Indore News : संभागायुक्त डॉ. शर्मा ने की झाबुआ में कोविड-19 के टीकाकरण कार्य की समीक्षा

संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा आज 22 जनवरी को झाबुआ के भ्रमण पर थे। इस दौरान उन्होंने झाबुआ के कलेक्टर कार्यालय स्थित सभाकक्ष में आयोजित बैठक में कोविड के टीकाकरण कार्य की समीक्षा की। डॉ. शर्मा ने इस बैठक में जिले में कोविड-19 के बचाव एवं रोकथाम के लिए किए जा रहे टीकारण कार्य की प्रगति की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.एस.ठाकुर ने बताया कि जिले में 4 स्थानों पर टीकाकरण का कार्य किया गया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग के सभी चिकित्सा अधिकारियों,स्टॉफ नर्स, पेरामेडिकल स्टॉफ, सपोर्ट स्टॉफ में चिकित्सकीय स्वास्थ्य कर्मी , एएनएम, एमपीडब्लयू, सुपरवाईजर व आशाकार्यकर्ताओं, हितग्राही, टीकाकृत किया गया है।

प्रथम चरण में 1 हजार 517 व्यक्तियों को टीका लगाने का लक्ष्य था जिसके विरूद्व 945 व्यक्तिायों को टीके लगाए गए। इस बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन, अपर कलेक्टर श्री जे.एस.बघेल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.एस.ठाकुर, सिविल सर्जन डॉ. बी.एस.बघेल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री एम.एल.मालवीय, डिप्टी कलेक्टर सुश्री ज्योति परते, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. राहुल गणावा, डॉ. सावनसिंह चौहान, डॉ. रीया शर्मा, डीआईओ सोनल नीमा सहित अन्य चिकित्सा अधिकारी उपस्थित थे।