36 कंपनियों ने परखी प्रतिभा, मेले मे 1612 अभ्यार्थियों को मिला रोजगार

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: January 20, 2021

इंदौर : मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के निर्देशों के अनुपालन में आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश निर्माण हेतु इंदौर जिले के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बुधवार को ग्रामीण हाट बाजार में जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि सांसद श्री शंकर लालवानी द्वारा कन्याओं के पद-पूजन कर किया गया।

इस अवसर पर कलेक्टर श्री मनीष‍ सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्री हिमांशु चंद्र सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। इस दौरान उपस्थित अतिथिगण एवं रोजगार हेतु आये युवाओं ने मुख्यमंत्री श्री शिवरासिंह चौहान का लाइव टेलीकॉस्ट के माध्यम से उद्धबोधन सुना। बुधवार को आयेाजित किये गये रोजगार मेले के माध्यम से एक हजार 612 युवाओं का प्रारंभिक चयन नौकरी के लिये किया गया।

इस अवसर पर सांसद श्री शंकर लालवानी ने कहा कि कोविड के कारण विश्वभर में रोजगार के अवसर कम होते देखें जा रहे है। पर राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के तहत आयोजित किये गये। इस रोजगार मेले के माध्यम से हम शिक्षित बेरोजगार युवाओं को सशक्त एवं आर्थिक रूप से सबल बनाने का अवसर प्रदान कर रहे है। मेले में चयन हुये एक हजार 612 अभ्यर्थियों में से 5 अभ्यर्थियों को सांसद श्री लालवानी एवं कलेक्टर श्री सिंह द्वारा ऑफर लेटर वितरित किये गये। मेले में तीन हजार 368 युवाओं ने अपना पंजीयन कराया था।