जिला चिकित्सालय हरदा को विधायक निधि से मिले 25 लाख

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: April 30, 2021
kamal patel

भोपाल : किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने जिला चिकित्सालय, हरदा को विधायक निधि से 25 लाख रुपये दिये हैं। श्री पटेल ने कहा है कि कोरोना संकट की इस घड़ी में मरीजों की जीवन-रक्षा करना अत्यावश्यक है। विधायक निधि से दी गई राशि से मरीजों को बेहतर उपचार उपलब्ध कराने के लिये जिला चिकित्सालय, हरदा द्वारा रेमडेसिविर इंजेक्शन और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीदे जायेंगे।

आवश्यकतानुसार इंजेक्शन और कंसंट्रेट प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हंडिया और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खिरकिया को भी उपलब्ध कराये जायेंगे। उन्होंने आमजन से अपील की है कि कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने में सभी अपना सहयोग प्रदान करें। घरों में रहें, भीड़ भरे स्थानों पर न जायें और कोरोना गाइड-लाइन का सख्ती से पालन करें।