आदिवासी दिवस पर पूर्व मुख्यमंत्री की मीडिया से चर्चा, सरकार पर कसा तंज, कही ये बात

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: August 9, 2021

आज आदिवासी दिवस के खास मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की हाल ही में मीडिया से बातचीत हुई है। इस बातचीत में उन्होंने सरकार पर तंज कस्ते हुए कहा है कि आज विश्व आदिवासी दिवस पर आदिवासियों का अपमान किया सरकार ने ? हमने विश्व आदिवासी दिवस पर अवकाश दिया था ,शिवराज सरकार ने उस अवकाश पर रोक लगाई ?

आदिवासी विरोधी है बीजेपी सरकार। आदिवासी कोई ठेका और कमीशन के लिए भूखा नहीं है , आदिवासी तो सिर्फ़ सम्मान के लिए भूखा है। आगे उन्होंने कहा है कि आदिवासी दिवस पर हमारी सरकार ने छुट्टी घोषित की थी और हर ब्लॉक में इस दिवस को मनाने के लिये पैसा भी भेजा था।

ताकि आदिवासी वर्ग अपना त्यौहार धूमधाम से मना सके। यह विश्व आदिवासी दिवस है , यह सिर्फ़ मध्यप्रदेश का आदिवासी दिवस नहीं है ? भाजपा सरकार ने तो इसे अब आदिवासी अपमान दिवस बना दिया है ,बहुत बड़ा अपमान आज आदिवासी समाज का हुआ है। हमें इस बात का बड़ा दुख है। सवा दो करोड़ आदिवासी वर्ग की बात है अगर छुट्टी कर देते तो क्या फर्क पड़ता ?