Indore News : ब्रह्मबाग का विकलांग बुजुर्ग गायब, शुक्ला ने दी 24 घंटे में ढूंढने की चेतावनी

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: January 30, 2021

इंदौर : ब्रह्मबाग का एक विकलांग बुजुर्ग गायब,, शुक्ला ने दी 24 घंटे में ढूढने की चेतावनी। कल नगरनिगम द्वारा जो बेसहारा बुजुर्गों को शिप्रा में छोड़ने का मामला ठंडा नही पड़ा कि ब्रह्मबाग की एक महिला कुसुम पंवार ने आरोप लगाया कि वीडियो और न्यूज़ पेपरों में उनका भाई प्रदीप पवार भी दिख रहा है जिसे नगर निगम ने जाने कहा छोड़ दिया।

जब ये बात विधायक संजय शुक्ला को पता चली तो वो तुरंत पीड़िता के घर पहुँचे और वही से निगम अधिकारी अभय राजगावकर को फ़ोन लगाया और 24 घण्टे की चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 24 घण्टे में प्रदीप का पता नही चला तो में उग्र आंदोलन करुंगा,, ज्ञात हो की निगम बोल रही कि उसने सारे बेसहारा बुजुगों को रेन बसेरा में छोड़ा है लेकिन प्रदीप की बहन कुसुम बता रही कि वो निगम द्वारा बताए सारे रैन बसेरो में घूम आयी लेकिन कहीं नही मिला।