सीधी पेशाब कांड, CM के एक्शन के बाद केस दर्ज, आरोपी को पकड़ने के लिए रवाना हुई टीम

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: July 4, 2023

मध्य प्रदेश के सीधी जिले से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति एक युवक पर पेशाब करता हुआ दिखाई दे रहा है। मानवता को शर्मसार करने वाला या वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद से ही बवाल मच चुका है। अब प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दे दिए हैं।

इतना ही नहीं उन्होंने दोषी पर एनएसए लगाने तक के निर्देश दे दिए हैं। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी प्रवेश शुक्ला विक्षिप्त बताया जा रहा है इतना ही नहीं खबर यह भी है कि कुछ दिनों पहले या व्यक्ति आत्महत्या का प्रयास कर चुका है। आरोपी को स्थानीय विधायक का करीबी बताया जा रहा था। जबकि विधायक ने इस बात को पुरी तरह से खारिज किया है।

लेकिन जब इस बात की जानकारी की स्थानीय विधायक को लगी तो उन्होंने इसे पूर्ण रूप से गलत बताया है। इस मामले की जानकारी जैसे ही प्रदेश के मुख्य सीएम शिवराज सिंह चौहान को लगी तो उन्होंने सख्त एक्शन लेने के निर्देश दिए हैं उन्होंने क्यूट करते हुए लिखा है ‘मेरे संज्ञान में सीधी जिले का एक वायरल वीडियो आया है। मैंने प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि अपराधी को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर एनएसए भी लगाया जाए।’

सीधी मामले को लेकर अब बड़ी खबर सामने आ रही है कि मुख्यमंत्री ने निर्देशों के बाद पुलिस ने जानकारी दी है कि आरोपी पर केस दर्ज कर लिया गया है। इतना ही नहीं आरोपी को पकड़ने के लिए टीम रवाना कर दी गई है। आरोपी के खिलाफ NSA के तहत कार्रवाई की जाएगी। वहीं आरोपी पर आईपीसी की धारा 294, 504 और SC-ST एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। ये धाराएं आगे बढ़ाई भी जा सकती है।‌