सीधी सांसद भी कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: September 1, 2020

भोपाल : मध्य प्रदेश में कोरोना की चपेट में एक एक कर कई राजनेता आ चुके हैं। इसी बीच खबर आई है कि सीधी सांसद रीति पाठक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है। रिपोर्ट आने के बाद ही सांसद ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों को इसकी जानकारी दी।

वहीं यह अपील भी की कि बीते कुछ दिनों में उनके संपर्क में आये लोग की जांच करवा लें। इसके अलावा उन्होंने बताया कि वे फ़िलहाल स्वस्थ है डॉक्टर्स की सलाह पर वे होम आइसोलेशन में रहेंगी।

अपने ट्वीट में उन्होंने कहा कि मेरी कोविड 19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है,विगत दिनों जो भी मेरे संपर्क में आए है वो अपना टेस्ट करा लें । मै चिकित्सकों के सलाह के अनुसार मै निर्धारित समयावधि तक आइशोलेट रहूंगी । चिकित्सकों की सलाह का पालन कर रही हूं व ठीक हूं।