धीरेंद्र शास्त्री के भाई ने शादी समारोह में लोगों को धमकाया, कट्टा लेकर दिखाई दबंगई!

Author Picture
By Ashish MeenaPublished On: February 19, 2023

छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर में जन्मे और बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) सरकार के नाम से मशहूर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पिछले कई दिनों से चर्चा का विषय बने हुए हैं। आए दिन धीरेंद्र शास्त्री के कई बड़े बयान और कई वीडियो वायरल होते रहते हैं। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर धीरेंद्र शास्त्री ने 121 गरीब कन्याओं की शादी करवाई है जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पहुंचकर सभी कन्याओं को आशीर्वाद दीया।

इन सबके बीच अब धीरेंद्र शास्त्री के भाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें शालिग्राम गर्ग एक शादी में लोगों से मारपीट करता दिख रहा है। इतना ही नहीं, वीडियो में धीरेंद्र शास्त्री का छोटा भाई शालिग्राम गर्ग लोगों को पिस्तौल से धमकाता भी दिख रहा है।

Also Read – IMD Alert: गर्मी से जल्द मिलेगी राहत, अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

धीरेंद्र शास्त्री के भाई की दबंगई का वीडियो किसी शादी समारोह का बताया जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो 11 फरवरी की रात का गढ़ा गांव का है। वीडियो के मुताबिक, शालिगराम गर्ग मुंह में सिगरेट और हाथ में पिस्टल ताने धमकी दे रहे हैं। वीडियो में लोग बीच बचाव करने की कोशिश कर रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद छतरपुर पुलिस ने मामले की जांच के लिए टीम बनाई है।