MP

Dewas Crime News: शादी में रुकावट बन रही थी प्रेमिका, परिवार के 5 सदस्यों की हत्या

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: June 30, 2021

मध्यप्रदेश के देवास जिले के नेमावर में एक जिले के 5 लोगों की हत्या का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या कर उन्हें खेत में दफनाया गया है। इसके पीछे की वजह जान कर आप हैरान रह जाएंगे। दरअसल, एक युवक का इस परिवार की लड़की के साथ प्रेम प्रसंग था, जब उसकी शादी हो रही थी तो युवती रुकावट बनने लगी।

ऐसे में उसने प्रेमिका समेत उसके परिवार के 5 लोगों को मौत के घाट उतार दिया। उसके बाद उन सभी को खेत में दफना दिया। जानकारी के मुताबिक, 13 मई को नेमावर बस स्टैंड के पीछे किराए के मकान में रहने वाले परिवार के गायब होने की खबर उनकी पीथमपुर में रहने वाली लड़की भारती ने दर्ज करवाई थी। इस मामले की पुलिस ने जांच की और 5 लोगों को हिरासत में लिया।

Dewas Crime News: शादी में रुकावट बन रही थी प्रेमिका, परिवार के 5 सदस्यों की हत्या

ख़बरों के मुताबिक, पुलिस को जब इसकी सुचना मिली तो उसके आधार उन्होंने नेमावर निवासी हुकुम सिंह चौहान के आत्माराम बाबा मेला मार्ग स्थित खेत में हाली का काम कर रहे व्यक्ति को थाने लाकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने खेत मालिक के पोते 25 वर्षीय सुरेंद्र पुत्र लक्ष्मण सिंह चौहान व उसके छोटे भाई भुरू के संबंध में जानकारी दी।

बता दे, दोनों को थाने लाकर सख्ती से पूछताछ की तो दोनों टूट गए और पांचों गुमशुदा के शव खुद के खेत में गड्ढा खोदकर गाड़ने की बात कही। इसके अलावा पुलिस ने जेसीबी से खुदाई करवाई और नगर परिषद के सफाई कर्मियों की मदद से गड्ढे की मिट्टी निकालकर ममताबाई , 21 वर्षीय रूपाली पुत्री मोहनलाल, 14 वर्षीय दिव्या पुत्री मोहनलाल, 15 वर्षीय पूजा पुत्री रवि ओसवाल, 14 वर्षीय वन पुत्र रवि ओसवाल के शव बरामद किए है।

जानकारी के मुताबिक, महिला का पति मोहनलाल कास्ते पीथमपुर में काम करता है। ग्रामीण एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि पुलिस लगातार सभी को ढूंढने में जुटी हुई थी। उसी के परिणाम स्वरूप शव बरामद हुए हैं। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, ममता देवी की बहन के दो बच्चे भी लापता थे। बहन इंदौर में रहती है। रूपाली के साथ सुरेंद्र का मिलना- जुलना था। सुरेंद्र की कहीं और शादी होने वाली थी, जिस पर रूपाली ने आपत्ति ली थी। इस पर सुरेंद्र ने साथियों के साथ मिलकर हत्या कर शवों को खेत में दफना दिया।