Desi Jugad Video: तगड़ा जुगाड़ लगाकर व्यक्ति ने साइकिल को बनाया बाइक, वीडियो देख दंग रह गए लोग

Author Picture
By Meghraj ChouhanPublished On: January 5, 2024

सोशल मीडिया पर हर दिन कुछ ना कुछ अजीबों-गरीब विडियो वायरल होते रहते है। लोग अपने तेज दिमाग से नए-नए अविष्कार करते रहते है। जिसकी वजह से सोशल मीडिया उजर्स हैरान रह जाते है। कब, कौन, क्या बना दे, किसी का कुछ भरोषा नहीं है। खासतौर पर भारत में यह जुगाड़ शब्द बेहद लोकप्रिय है। माना जाता है कि विश्वभर में सबसे बेहतर जुगाड़ भारतीय करते है।

आज कुछ ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसे देखकर लोग दांग रह गए है। वह इस वीडियो को देखकर कमेंट कर रहे है की यह तकनीक भारत से बाहर नहीं जानी चाहिए। इस वीडियो में एक व्यक्ति ने अपनी साइकिल से कुछ यूँ जुगाड़ लगाई की देखने वाले लोग हैरान रह गए है। व्यक्ति ने अपनी साइकिल को बाइक में बदल दिया है। उसने बाइक की मोटर को साइकिल में लगा कर उसे कुछ यूँ चला रहा है जैसे एक बाइक हों।

Desi Jugad Video: तगड़ा जुगाड़ लगाकर व्यक्ति ने साइकिल को बनाया बाइक, वीडियो देख दंग रह गए लोग

जिस तरह से हम बाइक को किक से शुरू करते है कुछ उसी तरह व्यक्ति ने अपनी साइकिल को स्टार्ट किया है। साईकिल में पैडल होने के बावजूद भी वह कुछ यूँ चल रही है जैसे बाइक हों। लोगों ने इंस्टाग्राम पर यह वीडियो देखकर कहा कि भाई, हेलमेट भी पहन लो तो एक ने कहा कि सस्ते में कुछ यूँ चलाये बाइक।