Dengu: कोरोना के बीच अब डेंगू का कहर, जबलपुर में कुछ ही दिनों में मिले 123 मरीज

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: August 19, 2021
Dengues

कोरोना महामारी के बीच अब डेंगू ने लोगों के मन में दहशत फैला दी हैं। बताया जा रहा है कि अभी जबलपुर में कोरोना के बीच डेंगू के काफी ज्यादा मरीज मिले हैं। जी हां, जिले में पिछले 1 महीने में ही डेंगू के 123 से ज्यादा मरीज सामने आ चुके हैं। साथ ही पिछले 24 घंटों में 25 लोगों के सैंपल लिए गए जिनमें से पांच डेंगू पॉजिटिव निकले हैं।

जानकारी के अनुसार, इन दिनों जबलपुर के साथ पूरे महाकौशल का मौसम भी डेंगू फैलाने वाला बना हुआ है। दरअसल, इन दिनों अच्छी बारिश होने की बजाय हल्की बूंदाबांदी और तेज गर्मी में डेंगू के मच्छर पनपते हैं। इसी वजह से डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। ऐसे में अब हालत ये है कि कोविड के बाद अब शासकीय और निजी अस्पतालों के बेड डेंगू के मरीजों से भर रहे हैं।

साफ पानी में पनपता है डेंगू का मच्छर –

बता दे, डेंगू के खतरे का अंदाज इसी से लगाया जा सकता है कि जनवरी से जून तक डेंगू के सिर्फ 6 प्रकरण सामने आए थे। लेकिन अब पिछले 30 दिन में ये आंकड़ा 123 पर पहुंच गया है। बताया जा रहा है कि यहां रोज दो से तीन केस डेंगू के सामने आ रहे हैं। लेकिन अभी तक मलेरिया और चिकनगुनिया के मरीजों की संख्या कम है। डेंगू की तरह ये दोनों बीमारियां भी मच्छर जनित हैं।

300 रुपए में प्लेटलेट्स –

जानकारी के मुताबिक, स्वास्थ्य अधिकारियों ने इस बात का दावा किया है कि डेंगू के मरीजों को प्लेटलेट्स के लिए इंतजाम कर लिए गए हैं। मरीजों को खून की अदला बदली किए बिना 300 रुपए में प्लेटलेट्स दिया जा रहा है। साथ हीएल्गिन में सिंगल डोनर प्लेटलेट भी दिया जा रहा है। इसके अलावा जबलपुर जिले में डेंगू की बीमारी पर लगाम लगाने के लिए 14 टीमें बनाई गई हैं, जो लगातार शहर में सर्वे, दवाई का छिड़काव और लोगों को जागरूक कर रही हैं।