भारत में मिला कोरोना का डेल्टा प्लस AY.4.2 वैरिएंट, ब्रिटेन में पहले मचा हुआ है तबाही

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: October 25, 2021

भारत में कोरोना संक्रमण के गिरते मामलों के बीच हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. दरअसल, ब्रिटेन और यूरोप के कई देशों में तबाही मचाने वाला कोविड का नया वैरिएंट Delta Plus- AY.4.2 अब भारत में भी मिल गया है. ये वैरिएंट डेल्टा वैरिएंट की तुलना में ज्यादा संक्रामक है.

सीएसआईआर इंस्टीट्यूट ऑफ जीनोमिक्स एंड इंटीग्रेटिव बायोलॉजी के डायरेक्टर डॉ. अनुराग अग्रवाल ने बताया है कि अभी AY.4.2 का डेटा सिर्फ यूके से आया है और भारत में भी इसके कुछ मामले सामने आए हैं. उन्होंने बताया कि वैज्ञानिक इस पर नजर बनाए हुए हैं.