दिल्ली की हालत खराब, आक्सीजन की किल्लत के साथ सिर्फ बचे 101 ICU बेड्स

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: April 19, 2021
corona cases in india

दिल्ली: कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। देशभर में इसको लेकर कहर मचा हुआ है। ऐसे में दिल्ली का भी हाल बेहाल है। बताया जा रहा है कि दिल्ली में हर दिन कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। संक्रमितों की संख्या के साथ मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता दिखाई दे रहा है। ऐसे में अब राज्य में बेड्स और ऑक्सीजन की भारी किल्लत होती दिखाई दे रही है। जानकारी के अनुसार, राजधानी के कई अस्पतालों में तो आईसीयू बेड्स बिल्कुल ही खत्म हो गए हैं।

दरअसल, अभी दिल्ली में 18130 बेड्स हैं, इनमें से 15104 भर गए हैं, जबकि 3026 बेड्स खाली हैं। इसके अलावा अगर आईसीयू बेड्स की बात करें तो कुल 4206 में से 4105 भर गए हैं और सिर्फ 101 आईसीयू बेड्स ही खाली हैं। आपको बता दे, दिल्ली में 24 घंटे में 25462 नए संक्रमित सामने आए है। वहीं 161 की मौत अब तक 24 घंटे में हो चुकी हैं। बताया जा रहा है कि पॉजिटिविटी रेट: 29.64% हो गया है।

पॉजिटिव केस की संख्या 74,941 पहुंच गई है। कुल केस 8,53,460 हो चुके हैं। इन सबके बीच मरीजों को अस्पताल में अब बेड्स नहीं मिल पा रहे हैं।लगातार लोगों की मौत और बेबसी का आलम छाया हुआ है। वहीं दिल्ली सरकार ने सभी प्राइवेट अस्पतालों, नर्सिंग होम से अपने यहां 80 फीसदी बेड्स सिर्फ कोविड मरीजों के लिए रिजर्व रखने को कहा है। वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है और मांग की है कि केंद्र सरकार के अस्पतालों में 7000 बेड्स कोविड मरीजों के लिए रिजर्व होने चाहिए।