दिल्ली: आज से इन अस्पतालों में लगाया जाएगा Sputnik V का टीका, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: June 15, 2021

देश में कोरोना महामारी को रोकने के लिए टीकाकरण (Vaccination In India) लगातार जारी है। अभी तक देशभर में कोविशील्ड (Covishield) और कोवैक्सीन (Covaxin) लगाई जा रही थी। लेकिन अब रूसी टीका स्पूतनिक V (Sputnik V) भी धीरे-धीरे अस्पतालों और लोगों तक पहुंच रहे हैं। बताया जा रहा है कि दिल्ली स्थित मधुकर रेनबो चिल्ड्रन हॉस्पिटल, अपोलो अस्पताल में आज से स्पूतनिक का टीका लगाया जाएगा। इसकी जानकारी अस्पताल प्रशासन ने दी है। उनका कहना है कि इस टीके के लिए भी को-विन वेबसाइट, आरोग्य सेतु ऐप और उमंग ऐप के जरिए हो सकती है।

बता दे, स्पुतनिक वी अगले सप्ताह से दिल्ली के इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल में उपलब्ध होने की संभावना है। इसके अलावा स्पुतनिक-वी की 1000 खुराक अपोलो अस्पताल पहुंची और इनमें से 179 खुराक डॉ रेड्डीज लैब के कर्मचारियों को लगाई गई है। जानकारी के मुताबिक, अपोलो हॉस्पिटल और डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज द्वारा स्पुतनिक V की खुराक दिए जाने का पहला चरण 17 मई को हैदराबाद में और 18 मई को विशाखापत्तनम में शुरू हुआ था। वहीं अपोलो हॉस्पिटल के अलावा, हैदराबाद में कॉन्टिनेंटल हॉस्पिटल में भी वैक्सीन उपलब्ध है।

कीमत – स्पुतनिक वी की प्रति खुराक की कीमत 1,145 रुपये रखी गई है। बता दे, RDIF ने इससे पहले 10 जून को घोषणा की थी कि बहरीन के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा टीकाकरण अभियान के दौरान स्पुतनिक वी वैक्सीन की प्रभावशीलता 94.3 प्रतिशत होने का अनुमान लगाया गया था।

इसके अलावा मधुकर रेनबो के अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली का मधुकर रेनबो चिल्ड्रन हॉस्पिटल रूस के Covid​​-19 वैक्सीन स्पुतनिक वी को 20 जून तक अस्थायी रूप से देना शुरू कर देगा। कोविन पोर्टल के जरिए बुकिंग हो सकती है। स्पूतनिक की कुल कितनी खुराक उपलब्ध होग इसकी सही संख्या की पुष्टि इस सप्ताह के अंत तक ही की जा सकती है। दरअसल, कोविशील्ड और कोवैक्सिन के बाद, स्पुतनिक वी तीसरा टीका है जिसे भारत सरकार द्वारा देश में उपयोग के लिए अनुमति दी है।

रजिस्ट्रेशन – इस टीके को लगवाने के लिए आप Co-Win पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं