Delhi: झमाझम बारिश से तालाब बनी दिल्ली की सड़कें, रनवे पर भी सैलाब

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: September 11, 2021
delhi

नई दिल्ली: दिल्ली में देर रात से घोर-गरज के साथ बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। दरअसल, यहां रात से ही तेज बारिश का दौर जारी है। ऐसे में सड़कों पर फिर पानी भरने लग है। ऐसे में मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में हल्की से लेकर मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है। भारतीय मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर के लिए बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।

जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बारिश और तेज हवाओं के बीच तापमान में गिरावट आई है. दिल्ली का तापमान सामान्य से 3 से 4 डिग्री नीचे पहुंच गया है। दरअसल, मौसम विभाग ने दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा समेत एनसीआर के ज्यादातर इलाकों में बारिश का सिलसिला जारी रहने का अनुमान लगाया है।