दिल्ली शराब घोटाला : गोवा चुनाव के दौरान पैसे लेने के आरोप में चैरियट एडवरटाइजिंग के राजेश जोशी (Rajesh Joshi) गिरफ्तार

ashish_ghamasan
Published on:

नई दिल्ली। दिल्ली के शराब घोटाले में जांच एजेंसियों का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। एक के बाद एक गिरफ्तारियां की जा रही है। अब खबर आ रही है कि दिल्ली शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने चैरियट एडवरटाइजिंग के राजेश जोशी को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि, गोवा चुनाव के दौरान पैसे लेने के आरोप में राजेश जोशी को गिरफ्तार किया गया है।

Also Read – तुर्की-सीरिया में अब तक 15 हजार से ज्यादा लोगों की मौत, वॉलीबॉल टीम लापता, भारतीय सेना ने संभाला मोर्चा

जानकारी के लिए आपको बता दे कि, इससे पहले CBI ने बुधवार को हैदराबाद से चार्टर्ड एकाउंटेंट बुचिबाबू गोरंटला को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। इतना ही नहीं ED ने इससे पहले शिरोमणि अकाली दल के पूर्व विधायक दीप मल्होत्रा के बेटे गौतम मल्होत्रा को गिरफ्तार किया था। जानकारी के मुताबिक, राजेश जोशी पर आरोप है कि उन्होंने आरोपी दिनेश अरोड़ा के जरिए गोवा चुनाव के लिए अपनी विज्ञापन कंपनी रथ विज्ञापन के माध्यम से कथित रूप से 30 करोड़ रुपये प्राप्त किए थे।