Delhi Liquor Scam: अरविंद केजरीवाल की बढ़ेगी मुश्किलें, पहली बार आरोपी बनाने जा रही ED, कल दाखिल करेगी चार्जशीट

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: May 9, 2024

दिल्ली शराब घोटाले में जेल में बंद सीएम अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें थमने का नाम नही ले रही है। मामले को लेकर ईडी कल केजरीवाल के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने जा रही है। बता दें यह पहली बार होगा, जब केजरीवाल का नाम चार्जशीट पर दाखिल होगा। ईडी अपनी चार्जशीट में सीएम को नामनाम मुख्य साजिशकर्ता और किंगपिन के तौर पर दर्ज कर सकती है।


इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान उनके वकील से पूछा था कि केजरीवाल ने 9 बार समन को क्यों टाला। हालांकि इस दौरान कोर्ट ने केजरीवाल के लिए अच्छे संकेत दिए। कोर्ट ने अंतरिम जमानत देने की बात कही। अपनी टिप्पणी में कहा था कि केजरीवाल कोई आम नागरिक नहीं है। जनता द्वारा चुने हुए प्रतिनिधी है। बाद में कोर्ट बिना किसी निर्णय के 10 मई को सुनवाई का आदेश दिया।

21 मार्च से जेल में हैं केजरीवाल
गौरतलब है कि दिल्ली के कथित शराब घोटाले में ईडी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया था । इससे पहले उनकी कई बार जमानत याचिका खारिज कर दी गई। जांच एजेंसी का आरोप है कि वह घोटाले के मुख्य साजिशकर्ता थे और सीधे तौर पर शराब कारोबारियों से रिश्वत मांगने में शामिल थे।