दिल्ली सरकार की SC में दलील, कहा- “टोटल लॉकडाउन को तैयार दिल्ली, लेकिन…”

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: November 15, 2021

Delhi : इन दिनों दिल्ली में दम घोंट रहे प्रदूषण (Air Pollution) को देखते हुए सरकार एक बार फिर से पूर्णत लॉकडाउन (Lockdown) लगाने का फैसला ले रही है। ऐसे में आज सुप्रीम कोर्ट में इस मामले को लेकर अहम सुनवाई होनी है। सुनवाई से पहले दिल्ली सरकार ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने एक एफिडेविट दायर किया है।

ये भी पढ़े – Bhopal : पीएम मोदी का भोपाल दौरा आज, ये है उनका मिनट टू मिनट शेड्यूल

जिसमें कहा गया है कि दिल्ली में लॉकडाउन (Lockdown in Delhi) लगाने को तैयार है, लेकिन यह कारगर तब ही होगा जब इसे पूरे NCR में लागू किया जाए। जानकारी के मुताबिक, एफिडेविट में कहा दिल्ली सरकार ने कहा है कि हम स्थानीय उत्सर्जन को कंट्रोल करने के लिए पूरे लॉकडाउन जैसे कदम उठाने को तैयार हैं। हालांकि ऐसे कदम तब ही कारगर होंगे जब इसे पूरे NCR और पड़ोसी राज्यों में भी लगाया जाए।