Delhi: जेल से आने के बाद पहली बार अरविंद केजरीवाल ने AAP विधायकों की बुलाई बैठक, कहा-‘सुना है इंदौर और सूरत वाले…’

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: May 12, 2024

दिल्ली शराब घोटाले में जेल से बाहर आए सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज आम आदमी पार्टी के विधायकों की बैठक बुलाई है। सीएम आवास पर होने वाली इस बैठक एजेंडा क्या होगा? यह अभी स्पष्ट नहीं है। जानकारी के अनुसार बैठक में अरविंद केजरीवाल अपने सभी विधायकों से लोकसभा चुनाव सहित अन्य रणनीतियों पर चर्चा कर सकते हैं।


केजरीवाल ने विधायकों के साथ बैठक करने के बाद कहा, मेरी गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी (आप) और ज्यादा एकजुट हो गई है। बीजेपी पर आरोप लगाते हुए उन्होनें कहा कि उनकी योजना थी कि वे मुझे गिरफ्तार कर लेंगे, पार्टी तोड़ देंगे और दिल्ली और फिर पंजाब में भी सरकार गिरा देंगे। आप सभी टूटे नहीं, इसलिए बीजेपी की योजना विफल हो गई।

हालांकि इस बैठक में विधायक अमानतुल्ला खान नहीं पहुंच। नोएडा पुलिस अमानतुल्ला खान और उनके बेटे को तलाश रही है। अमानतुल्ला खान और उनके बेटे के खिलाफ नोएडा पुलिस ने एफआईर दर्ज की है। पुलिस का दावा है कि अमानतुल्ला खान अपने बेटे के साथ अंडरग्राउंड हो गए हैं। पुलिस की टीम विधायक को नोटिस देने गई थी।