किसान आंदोलन: दिल्ली में हुए बवाल पर राहुल का ट्वीट,कहीं यह बड़ी बात

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: January 26, 2021

26 जनवरी को हो रही किसानों की ट्रैक्टर रैली परेड ने एक उत्पात का रूप ले चुकी है। मंगलवार को हो रही इस रैली में राजधानी के अलग अलग इलाके में हिंसा हुई। इस दौरान ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी का इस हिंसा को लेकर बड़ा बयान सामने आया है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर इस हिंसा का निंदा की है।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि हिंसा किसी समस्या का हल नहीं है, चोट किसी को भी लगे, नुकसान हमारे देश का ही होगा. देशहित के लिए कृषि-विरोधी क़ानून वापस लो!

आपको बता दे कि आज सुबह से किसानों द्वारा अलग-अलग सीमाओं पर उत्पात की स्थिति देखने को मिली है। दिल्ली के कई स्थानों पर पुलिस की ओर से आंसू गैस का इस्तेमाल किया गया है, जबकि किसानों की ओर से ट्रैक्टरों को आगे बढ़ाया जा रहा है।