Delhi: केजरीवाल सरकार ने 14 Private अस्पतालों को घोषित किया पूर्णतः कोविड अस्पताल

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: April 12, 2021

नई दिल्ली: देश में कोरोना महामारी ने तांडव मचा रखा है, बात अगर दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के अबतक के सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं, यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना के 11 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 11,491 नए मामले सामने आए हैं जबकि 72 मरीजों की मौत हुई। राजधानी में बढ़ते संक्रमितों के आकड़े और कोरोना से मरने वालो की संख्या को लेकर केजरीवाल सरकार ने कई एहम निर्णय लिए है।

बता दें कि दिल्ली बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए केजरीवाल सरकार ने आज 14 प्राइवेट अस्पतालों कर पूरी तरह से कोरोना अस्पताल घोषित कर दिया है, इस आदेश के अनुसार अब ये सभी 14 अस्पताल किसी भी गैर कोरोना मरीज को भर्ती नहीं कर सकते है।

यह है इन 14 अस्पतालों के नाम जिन्हे दिल्ली सरकार ने कोरोना अस्पताल घोषित किया है-
1.अपोलो अस्पताल
2.सर गंगा राम अस्पताल
3.होली फैमिली
4.महाराजा अग्रसेन
5.मैक्स शालीमार बाग
6.फोर्टिस शालीमार बाग
7.मैक्स साकेत
8.वैंकेटेश्वर
9.श्री बालाजी एक्शन
10.जयपुर गोल्डन
11.माता चानन देवी
12.पुष्पावती सिंगानिया
13.मनिपाल
14.सरोज सुपर स्पेशलिटी अस्पताल इन अस्पतालों को कोविड अस्पताल घोषित करने के साथ दिल्ली सरकार ने अन्य 19 निजी अस्पतालों को अपने 80 फीसदी ICU बेड कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित करने का आदेश दिया और साथ ही दिल्ली के अन्य सभी अस्पतालों में कोरोना मरीजों की विशेष सुविधा के लिए आदेश दिया है।