दिल्ली में घातक साबित हुई कोरोना की तीसरी लहर, बीते 24 घंटे में 800 से ज्यादा मौत

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: November 12, 2020
corona cases

दिल्ली में एक बार से कोरोना ने अपना खतरनाक रूप धारण कर लिया है। त्यौहार के सीजन में कोरोना के मामले अपनी पूरी रफ्तार से आगे बढ़ रहे है। दिल्ली में कोरोना वायरस ने अपने सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए पिछले 24 घंटो में सबसे ज्यादा नए मामले सामने आए। बीते 24 घंटो में दिल्ली में 8593 नए कोरोना संक्रमण के मामले देखे गए। कोरोना महामारी से बीते दिन 24 घंटे 85 लोगों की मौत हुई है जबकि 7264 मरीज ठीक हुए है। सोमवार को 7830 नए संक्रमण के मामले सामने आए।

देश की राजधानी में इन दिनों बढ़ते प्रदूषण ने कोरोना केस को रफ्तार दे दी है। दिल्ली में इन दिनों हवा के जहर घुल जाने के कारण कोरोना के मामले में बढ़ गए है। रोज़ना मिलने वाले केस के साथ साथ रोज़ना होने वाली मौतों में अचानक बढ़ोतरी देखी गई। दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या साढ़े चार लाख के पार है, जबकि 7228 लोगों की मौत हो चुकी है।

अक्टूबर में हुई 1 हजार से ज्यादा मौत
पिछले माह दिल्ली में 1124 लोगो की मौत कोरोना से हुई थी। जबकि नवंबर के पहले 10 दिनों में से पीछे माह के मुकाबले में आधी मौते हो चुकी है। हर महीने दिल्ली में मौतों का आंकड़ा बढ़ते जा रहा है। अक्टूबर के माह में सितम्बर माह से ज्यादा मौते हुई थी। वहीँ सितंबर के मुकाबले अगस्त में कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा भी कम था।

एक नजर दिल्ली के मौजूदा हालत में
संक्रमण दर- 13.4 फीसदी
रिकवरी दर- 89.16 फीसदी
सक्रिय मरीजों की दर- 9.26 फीसदी
कोरोना डेथ रेट- 1.57 फीसदी
होम आइसोलेशन- 24,435
अब तक हुए कुल टेस्ट- 52,62,045