दिल्ली: गणतंत्र दिवस की ट्रेक्टर रैली में जाने के लिए अपनी कार को कराया कलर

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: January 23, 2021

कृषि कानूनों को लेकर देश की राजधानी दिल्ली में केंद्र सरकार के खिलाफ किसानो का आंदोलन जारी है, जिसके चलते किसानो ने फाइल्स किया है कि वो इस बार के गणतंत्र दिवस यानि कि 26 जनवरी के दिन ट्रेक्टर रैली निकालेंगे। इस आंदोलन में अधिकतर किसान पंजाब और हरियाणा के है। 26 जनवरी को होने वाली इस ट्रेक्टर रैली के लिए पंजाब के एक किसान के बेटे ने कुछ अलग ही तैय्यारी की हुयी है, रैली के लिए किसान के बेटे ने अपनी कार को पेंट करवाया है जिसमे यह किसानी संघर्ष को दर्शाता है कि इस आंदोलन में किसानो ने क्या क्या किया है और उनका संघर्ष जाहिर करता है।

दिल्ली: गणतंत्र दिवस की ट्रेक्टर रैली में जाने के लिए अपनी कार को कराया कलर

जानकरी के अनुसार यह शक्श इस कार को दिल्ली में आयोजित होने वाली ट्रेक्टर रैली में ले जाने के लिए तैयार करवा रहा है। किसान के बेटे का कहना है कि यह कार लोगों में और जोश भरेगी। साथ ही इस कार पर की गयी पेंट पंजाब और हरियाणा की आपसी सांझ को दर्शाती है।

बता दें कि संगरूर के लहरागागा में गागा गांव के गुरलाल सिंह ने इस कार को पेंट कराया है और उनका कहना है कि यह कार पंजाब-हरियाणा की आपसी प्यार को दर्शाती गाड़ी पेंट की है साथ ही इस पर पंजाब हरियाणा के लिए कई बातें भी लिखी गई हैं। इसका मुख्य उद्देश्य लोगो में जोश और उत्साह पैदा करना है। साथ ही गुरलाल ने सरकार पर आरोप लगाया है कि “सरकार पंजाब और हरियाणा को अलग करना चाहती थी, लेकिन इसी सरकार की वजह से 29 राज्य के लोग एक हो गए हैं और एक साथ सरकार के खिलाफ लड़ रहे हैं” इतना ही नहीं गुरलाल सिंह ने बताया की उन्हें जैसे ही समय मिलता है वो दिल्ली किसान संघर्ष में जाते रहते हैं।

दिल्ली: गणतंत्र दिवस की ट्रेक्टर रैली में जाने के लिए अपनी कार को कराया कलर

इस कार को ऐसा रंगने के पीछे का आईडिया गुरलाला और दो अन्य साथियों के साथ मिलकर यह प्लान बनाया और कार को पेंट करवाया। इस कार को कुछ इस तरह से कलर किया गया है की जब भी यह दिल्ली जाने वाल रास्ते में किसानो को मिलेगी तो उनमे और जोश भरने का काम करेगी साथ ही इससे किसानो के संघर्ष के बारे में लोगो को पता चलेगा।