CBSE परीक्षा के फैसले पर दिल्ली CM ने जताई खुशी, कही ये बात

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: April 14, 2021
arvind kejrival

नई दिल्ली : आज यानी बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहम् बैठक की. जिसमें 10वीं की परीक्षा रद्द कर दी गई है और वहीं 12 की परीक्षा को टाल दिया गया है. वहीं पीएम मोदी के इस फैसले पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने ख़ुशी जताई है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा है कि इस फैसले से लाखों छात्रों को काफी राहत मिलेगी.

CBSE बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर सियासी घमासान हो रहा है. सभी दलों द्वारा CBSE बोर्ड की परक्षाओं को स्थगित करने के लिए मांग कर रहे थे. जिसके चलते आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ख़ास बैठक में परीक्षा को लेकर यह फैसला लिया गया. बता दें कि 12वीं की परीक्षा पर एक जून को फैसला लिया जाएगा