Delhi: AAP को बड़ा झटका, पूर्व मंत्री राजकुमार आनंद, सिटिंग MLA सहित कई नेता बीजेपी में हुए शामिल

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: July 10, 2024

दिल्ली में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। जहां पूर्व मंत्री राजकुमार आनंद के साथ कई नेता बीजेपी में शामिल हो गए है। बता दें लोकसभा चुनाव से पहले राजकुमार आनंद मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था और बीएसपी में शामिल हुए थे. अब वो भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं. उनके साथ एमएलए करतार सिंह तंवर, रत्नेश गुप्ता, सचिन राय, पूर्व विधायक वीना आनंद और पार्षद उमेद सिंह फोगाट ने भी बीजेपी का दामन थामा है।

दरअसल राजकुमार आनंद ने हाल में हुए लोकसभा चुनाव में नई दिल्ली सीट से बीएसपी के टिकट पर चुनाव लड़े थे. चुनावी रण में उन्हें सिर्फ 5629 वोट मिले थे. इस सीट से बीजेपी की बांसुरी स्वराज ने 78370 वोटों से जीत दर्ज की. उन्हें 453185 वोट मिले. दूसरे पायदान पर 374815 वोटों के आम आदमी पार्टी के सोमनाथ भारती रहे.

Delhi: AAP को बड़ा झटका, पूर्व मंत्री राजकुमार आनंद, सिटिंग MLA सहित कई नेता बीजेपी में हुए शामिल

बता दें कि पटेल नगर से पूर्व विधायक राज कुमार आनंद, अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली कैबिनेट में समाज कल्याण और एससी/एसटी मंत्री थे. आनंद ने कहा कि उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि वह अपना नाम चल रहे भ्रष्टाचार से नहीं जोड़ सकते थे।