Delhi: केजरीवाल की गिरफ्तारी पर अन्ना हजारे ने दी प्रतिक्रिया, कहा- ये कर्मों का फल है, मगर मैं…

Author Picture
By Meghraj ChouhanPublished On: March 22, 2024

बीतें कल से दिल्ली की राजनीति में हलचल मची हुई है। बता दें कि कल गुरुवार को ED ने शराब नीति मामलें में अरविन्द केजरीवाल को गिरफ्तार किया है। जिसके बाद से अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी की देशभर में चर्चा हो रही है। कोई केजरीवाल के समर्थक तो कोई उनके विरोध में दिखाई दे रहे है। इसी बीच सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने भी अपने विचार रखें है।


‘ये कर्मों का फल है जो केजरीवाल को भुगतना पड़ रहा’

ANI के मुताबिक, अन्ना हजारे ने कहा कि वह केजरीवाल की गिरफ्तारी से दुखी हैं। केजरीवाल ने सरकार के खिलाफ आंदोलन में उनके साथ काम किया था। अन्ना हजारे ने कहा कि मुझे दुख है कि जिस आदमी ने मेरे साथ मिलकर शराब के खिलाफ आवाज उठाई, वह आज खुद शराब नीति बना रहा है। ये सत्ता के कारण हुआ है। ये कर्मों का फल है जो केजरीवाल को भुगतना पड़ रहा है।

अब दिल्ली का मुख्यमंत्री कौन बनेगा?

इस बीच केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद सबसे बड़ा सवाल ये है कि अगर उन्होंने इस्तीफा दिया तो दिल्ली का मुख्यमंत्री कौन बनेगा? हालांकि, दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी मार्लेना ने साफ कर दिया है कि केजरीवाल सीएम थे, सीएम हैं और सीएम रहेंगे? इसका यह भी मतलब निकाला जा रहा है कि अगर जल्द जमानत नहीं मिली तो अरविन्द केजरीवाल अब जेल में रहकर सरकार चलाएंगे?