रक्षा मंत्री का लेह दौरा टला, चीनी सीमा का लेना था जायजा

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: July 2, 2020
Rajnath Singh

नई दिल्ली। चीन और भारत के बीच बढ़ते तनावों के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का लेह दौरा टल गया है। दरअसल राजनाथ सिंह कल लेह जाकर वहां हालात का जायजा लेने वाले थे। लेकिन किसी कारण से इसे टाल दिया गया। हालांकि जल्द ही नई तारीख भी सबके सामने आ जाएगी।

इस दौरे के दौरान रक्षा मंत्री को चीनी सीमाओं पर चल रही हरकतों का जायजा लेने वाले थे। इसके साथ ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लद्दाख में तैनात जवानों से भी मिलते और गलवान के वीरों से मिलने लेह के अस्पताल जाते। 15 जून को भारतीय सैनिकों की चीन से हुई झड़प में घायल हुए जवानों से मुलाकात करने का भी कार्यक्रम था। साथ ही इस दौरान सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे भी रक्षा मंत्री के साथ लेह जाने वाले थे।

बता दें कि 15 जून को चीनी सैनिकों के साथ भारतीय जवानों की झड़प के बाद से ही दोनों देशों के बीच तनाव दिन ब दिन बढता जा रहा है। जहां एक और इस मसले को बातचीत कर सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है तो वहीं दूसरी और दोनों ही देशों ने अपनी अपनी सीमाआंे पर सैनिक बल को भी मजबूत करने मंें कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही हैै।