रक्षा मंत्री ने अस्पताल का दौरा करते हुए चीन को लगाई लताड़, कहा-हर मौर्चे पर तैयार

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: July 5, 2020
Rajnath Singh

नई दिल्ली। दिल्ली में बने अस्थायी अस्पताल का दौरा करने पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बार फिर दिल्ली से चीन को चेताया है। दिल्ली के इस कोविड केयर सेंटर का दौरा करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत हर मोर्चे पर तैयार है।

दरअसल यहां मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि हम हर मोर्चे के लिए तैयार हैं चाहे वह बॉर्डर हो या फिर अस्पताल, तैयारी में हम कभी पीछे नहीं रहते। इस अस्पताल को लेकर अमित शाह ने ट्वीट किया। उन्होंने ट्वीट में कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ 250 आईसीयू बिस्तर समेत 1,000 बिस्तर के अस्पताल का दौरा, जिसे डीआरडीओ तथा टाटा सन्स ने रिकॉर्ड वक्त में बनाया है।

बता दें कि यह कोविड अस्पताल अस्पताल इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के पास रक्षा मंत्रालय की जमीन पर महज 11 दिनों में तैयार किया गया है। इस अस्पताल के बारे में बात करें तो जानकारी के मुताबिक इस अस्पताल में आईसीयू में 250 बिस्तर हैं।