NIA Raid Dawood Ibrahim Gang: NIA के निशाने पर आई दाऊद इब्राहिम की गैंग, 20 ठिकानों पर की छापेमारी

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: May 9, 2022
Dawood Ibrahim

NIA Raid Dawood Ibrahim Gang: आज यानी सोमवार को मुंबई में दाऊद इब्राहिम गैंग पर NIA ने बड़ा एक्शन लेते हुए 20 ठिकानों पर छापेमारी की है. जानकारी के अनुसार, NIA ने बांद्रा, गोरेगांव, परेल के करीब 20 जगहों पर छापेमारी की कार्रवाई की है. इस दाऊद इब्राहिम और उसकी गैंग के सदस्यों के खिलाफ FIR भी दर्ज की गई है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, महाराष्ट्र में NCP नेता और मंत्री नवाब मालिक का इसी से जुड़ा कनेक्शन मिला था जिसके बाद NIA आज छापेमारी की कार्रवाई की है.

यह भी पढ़े – MP: राजपुरा में देव दिवाली सा माहौल, हजारों की संख्या में एकत्रित हुए ग्रामीण

वहीं, एनसीबी ने कुछ समय पहले ही गैंगस्टर चिंकू पठान को गिरफ्तार किया था. जिसको लेकर बताया जा रहा था कि चिंकू पठान गैंगस्टर करीम लाला का रिश्तेदार है साथ ही वह दाऊद इब्राहिम का करीबी बताया गया था. उन्हें नवी मुंबई से एनसीबी द्वारा गिरफ्तार किया गया था.

यह भी पढ़े – Indore: शादी समारोह में जमकर थिरके विधायक शुक्ला, बॉलीवुड के गानों पर पत्नी संग किया डांस, Video Viral

गौरतलब है कि चिंकू पठान को एनसीबी ने डोंगरी इलाके में छापेमारी कर भारी मात्रा में ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया था. वहीं इस समय वह चिंकू पठान एटीएस की कस्टडी में है, क्योंकि ड्रग्स मामले की जांच कर रही एनसीबी को चिंकू पठान के तार दाऊद इब्राहिम से मिले हैं. वहीं अब एनसीबी के बाद अब एटीएस चिंकू पठान को अपने कस्टडी में लेकर पूछताछ कर रही है.