पापा रणबीर कपूर के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई बेटी राहा, क्यूटनेस की हो रही तारीफ, देखें वीडियो

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: January 5, 2024

इन दिनों सोशल मीडिया पर हर तरफ रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की लाडली बेटी राहा कपूर चर्चाओं का विषय बनी हुई है, जब से उनका फर्स्ट लुक वायरल हुआ है। उसके बाद से ही राहा हर तस्वीर को काफी ज्यादा प्रदान किया जा रहा है। हाल ही में राहा को पापा रणबीर कपूर और मां के साथ में एयरपोर्ट पर देखा गया है।

सोशल मीडिया पर राहा की वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रही है जिसमें देखा जा सकता है कि पिंक ड्रेस में आलिया भट्ट की बेटी काफी ज्यादा खूबसूरत नजर आ रही है और पापा की गोदी में बैठी हुई दिखाई दे रही है। बता दें कि, रणबीर कपूर अपने परिवार के साथ वेकेशन इंजॉय करने के लिए बाहर गए हुए थे और यहां नजर उनके वापस लौटने के दौरान का है।

इस दौरान रणबीर कपूर भी ब्लैक शर्ट में काफी ज्यादा खूबसूरत नजर आ रहे हैं। उनके लुक को भी लोगों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। बता दें कि, जब से आलिया भट्ट ने बेटी को जन्म दिया इसके बाद से ही बेटी के चेहरे को देखने के लिए फैंस में काम नजर आ रहे थे।

वहीं लंबे इंतजार के बाद कुछ दिनों पहले ही क्रिसमस पर दोनों ने अपनी बेटी का चेहरा दिखाया। राहा के लेटेस्ट लूक को लोगों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रही है जिस पर लोगों ने बेटी की जमकर तारीफ की और उसे काफी ज्यादा क्यूट बताया है।