Mumbai : दानिश खान ने सुपरस्टार सिंगर सीजन 2 में भोपाल के किशोर प्रत्युष आनंद की तारीफ की

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: March 28, 2022

मुंबई : सुपरस्टार सिंगर सीजन 2 के इस साल, जिसका प्रीमियर सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के प्लेटफॉर्म पर शनिवार, 23 अप्रैल, 2022 को रात 8 बजे होगा, में क्षेत्रीय आधार से बड़ी संख्या में प्रतियोगी इस उपलब्धि को हासिल करने में अपनी छाप छोड़ेंगे। मध्य प्रदेश के भोपाल के रहने वाले 13 साल के प्रत्यूष आनंद को शानदार अंदाज के तहत मशहूर गाना बेताब दिल की तमन्ना यही है गाते हुए सुना जाएगा। लिंक के सभी कप्तान उनकी प्रशंसा करेंगे, प्रसिद्ध कप्तान दानिश खान ने उन्हें उनके प्रदर्शन के लिए चिल्लाया। देखने के लिए देखें, सुपरस्टार सिंगर सीजन 2 का प्रसारण 23 अप्रैल 2022 से रात 8 बजे केवल सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर होगा!

source : Neeraj Rathore