डी-मार्ट के दमानी ने ख़रीदा देश का सबसे महंगा घर, कीमत सुन उड़ जायेंगे होश

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: April 4, 2021

राधाकिशन दमानी देश का जाना पहचाना नाम और प्रमुख रिटेल कंपनी डी-मार्ट के संस्थापक राधाकिशन दमानी ने दक्षिण मुंबई के मलाबार हिल्स इलाके में 1,001 करोड़ रुपये का नया घर खरीदा है। दक्षिण मुंबई के नारायण दाभोलकर मार्ग पर मौजूद ‘मधुकुंज’ नामका ये बंगला 1.5 एकड़ से अधिक एरिया में फैला है और इसका कुल बिल्ट अप एरिया करीब 61,916 वर्ग फीट है.

डेढ़ एकड़ मे फ़ैले इस विस्तृत घर के लिए उन्होेंने प्रति वर्ग फुट 1.60 लाख रुपये चुकाए हैं। दमानी ने 31 मार्च को 3 फीसदी स्टांप ड्यूटी देकर रजिस्ट्रेशन करवाया था और छूट के बाद भी 30 करोड़ की स्टांप ड्यूटी दी है। इस घर को देश का सबसे महंग बंगला बताया जाता है. दमानी ने ये बंगला अपने छोटे भाई गोपीकिशन दमानी के साथ मिलकर खरीदा है.

फोर्ब्स इंडिया के अनुसार दमानी देश के चौथे सबसे अमीर हैं. राधाकिशन ने शुरुआती समय में तंबाकू से लेकर बीयर उत्‍पादन से जुड़ी तमाम कंपनियों के शेयर खरीदे अब उनकी शुद्ध संपत्ति 1.13 लाख करोड़ आंकी जा रही है. दमानी ने 2020 में भी 8.8 एकड़ की भूमि संजय गांधी नेशनल पार्क में सीसीआई प्रोजेक्ट्स के तहत 500 करोड़ की प्रॉपर्टी खरीदी थी.