Cyclone Alert: इन राज्यों पर बरपेगा चक्रवात तूफ़ान का कहर, जारी हुआ अलर्ट

Mohit
Published on:

नई दिल्ली: चक्रवात तूफान असानी तेजी से उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ रहा है. जानकारी के अनुसार, फ़िलहाल इसकी गति पहले से कम हो गई है. मौसम विभाग के अनुसार, यह तूफ़ान 13 मई तक असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, नागालैंड, त्रिपुरा, मिजोरम, केरल और तमिलनाडु में दस्तक दे देगा. इन राज्यों में भारी बारिश होने के आसार है. इन राज्यों के लिए विभाग ने हाई अलर्ट जारी किया है.
बता दें कि, मौसम विभाग ने पहले 12 मई तक इस तूफ़ान को लेकर तय इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया था. वहीं, अब कुछ राज्यों में भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिल जाएगी। बीते कई दिनों से भीषण गर्मी के चलते लूओ का कहर जारी था. जिसके बाद अब मौसम ने करवट ले ली है. वहीं, मौसम विभाग के अनुसार, यह तूफ़ान करीब 48 घंटे में कमजोर भी पड़ने लग जाएगा.
ख़बरों के अनुसार, एक मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि, केरल में मानसून 20 मई के बाद कभी भी दस्तक दे सकता है. वहीं, ERF ने भी केरल को लेकर मानसून की भविष्यवाणी की है. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली और उसके आसपास के प्रदेशों में आने वाले कुछ दिनों में हलकी बारिश हो सकती है.