साइबर क्राइम का शिकार CM केजरीवाल की बेटी, OLX के जरिये 34000 की ठगी

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: February 9, 2021

नई दिल्‍ली: टेक्नोलॉजी के ज़माने में इंटरनेट के माध्यम से आये दिन ठगी के मामले सामने आते है, जिसमे लोग बिना किसी कारण के इस ठगी करने वाले लोगो का शिकार हो जाते है। इंटरनेट की दुनिया इतनी बड़ी होती है और यहाँ न कोई व्यक्ति आमिर न ही गरीब होता है, इस दुनिया में आम और ख़ास जैसे शब्दों की कोई ख़ास एहमियत नहीं होती है, जिसका सच्चा उदहारण दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बेटी के साथ हुई ऑनलाइन ठगी का है, जिसमे एक मुख्यमंत्री की बेटी को भी इस ठगी का शिकार बना लिया गया है।

दरअसल इस पुरे मामले में सीएम केजरीवाल की बेटी जिनका नाम हर्षिता है, हर्षिता ने अपने घर के पुराने सोफे को बेचने के लिए OLX के जरिये बेचने का ऐड उपलोड किया था, लेकिन हर्षिता को ये नहीं पता था कि वो भी इस ठगी का शिकार बन सकती है। हर्षिता के ऐड डालने के बाद सोफा बेचने पर उनको ऑनलाइन पेमेंट तो नहीं हुई लेकिन उनके अकाउंट से दो ट्रांजैक्शन हुए जिनके जरिये 34000 रुपये की धनराशि हर्षिता के अकाउंट से जरूर कट गए।इन पैसो के कटने की शिकायत सीएम की बेटी हर्षिता ने सिविल लाइंस थाने में दी है। हर्षिता की शिकायत के बाद इस मामले की जाँच में पुलिस जुट चुकी है, दिल्ली पुलिस के नार्थ जिले की साइबर सेल ने इस मामले को सक्रियता से लेकर जांच शुरू कर दी है।

साइबर क्राइम का शिकार CM केजरीवाल की बेटी, OLX के जरिये 34000 की ठगी

बता दे कि यह मामला रविवार का है जिसके बारे में हर्षिता ने पुलिस को बताया है कि “वह अपने घर का सोफा बेचना चाहती थी. सोफा बेचने के लिए उसने ऑनलाइन ओएलएक्स साइट पर सोफे का विज्ञापन डाला, और उसकी फोटो अपलोड की, इसके बाद उनसे किसी ने सोफा खरीदने में दिलचस्पी दिखाते हुए संपर्क किया, साथ ही राशि भी तय की गई। पुलिस का कहना है कि आरोपी ने इसके बाद उनको राशि भेजने पर सहमति जताई और राशि भेजने के लिये अकाउंट नंबर सही होने को सुनिश्चित किया, इतना ही इस आरोपी ने अकाउंट नंबर गलत तो नहीं है जिसमें तय राशि को अकाउंट में भेजा जाएगा. इसके लिए ठग ने पहले रूपये 2 की राशि उनके अकाउंट में सेंड की, इसके बाद उस पर हर्षिता को उन पर भरोसा हो गया। हर्षिता को एक QR कोड के जरिए इस ठगी का शिकार बनाया गया।