क्रूज केस: ड्रग्स के मामले में नया मोड़! सामने आया बिटकॉइन का कनेक्शन

Mohit
Published on:

मुंबई क्रूज ड्रग मामले में करीब 16 लोगों को गिरफ्तार किया जा चूका है. बुधवार को NCB इस बात की जानकारी दी है. NCB के निदेशक समीर वानखेड़े ने बताया कि मामले में बिटकॉइन का कनेक्शन भी सामने आया है. फिलहाल, मामले की जांच जारी है. क्रूज पर चल रही पार्टी में एनसीबी ने 2 अक्टूबर को कार्रवाई की थी, जिसके बाद मौके से अधिकारियों ने ड्रग्स जब्त किए थे. बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को भी एनसीबी ने हिरासत में लिया था.

वानखेड़े ने कहा, “मामले में कुल 16 गिरफ्तारियां हुई हैं, जांच जारी है. कुछ कड़ियां बिटकॉइन से जुड़ी मिली हैं, लेकिन उन्हें अभी साझा नहीं कर सकते. यह जांच में बाधा डालेंगी.” बुधवार को मुंबई की कोर्ट ने क्रूज पर ड्रग मामले में गिरफ्तार हुए चार और लोगों को 14 अक्टूबर तक के लिए एनसीबी की हिरासत में भेज दिया है.