अभियान के शुरुआत में ही COWIN App हुआ स्लो, टीकाकरण में आयी दिक्क़ते

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: January 16, 2021

कोलकाता: टीकाकरण महाभियान के शुरुआत में इसमें उपयोग होने वाले COWIN APP में कई प्रकार की दिक्क़ते आने लगी है जिससे पश्चिम बंगाल में टीकाकरण की प्रक्रिया के दौरान app के संचालन में परेशानियों का सामना करना पड़ा है। दरअसल इस aap का निर्माण टीकाकरण प्रक्रिया की निगरानी और ट्रैक करने के लिए केंद्र द्वारा विकसित कोविड वैक्सीन इंटेलिजेंस नेटवर्क ने किया है। आज पहली बार में ही इस COWIN APP अनुप्रयोग के संचालन में अधिकारियों का परेशानी का सामना करना पड़ा।

क्या करता है ये App
कोविड वैक्सीन इंटेलिजेंस नेटवर्क द्वारा विकसित इस app में हर राज्य के वैक्सीन प्राप्त करने वाले लाभार्थियों के बारे में डेटा अपलोड किया जाता है। आज से टीकाकरण महाभियान के शुरूआती दौर में इस app पर डाटा अपलोड करते समय स्वास्थ्य कर्मियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा, क्योंकि आवेदन में इसके संचालन में बाधा उत्पन्न हो रही थी। जिससे टीकाकरण के काम बड़ी धीमी गति से हो रहा था। मिली जानकारी के अनुसार इस aap में कुछ तकनीकी गड़बड़ियां थीं और शुक्रवार से ही ये app धीमा हो गया था।

App के कारण धीमे हुआ काम
आज पश्चिम बंगाल केकोलकाता के उत्तर में लगभग 200 किलोमीटर दूर मुर्शिदाबाद जिले के कंडी उप-विभागीय अस्पताल के एक डॉक्टर ने कहा, ‘टीके प्राप्त करने वाले लाभार्थियों का डेटा ऐप पर अपलोड किया जाना था लेकिन app की स्लो गति के कारण इसमें बहुत समय लग गया। स स्थिति में संबंधित व्यक्तियों को व्यक्तिगत रूप से वैक्सीनेशन के लिए फोन करके सूचित किया गया।