MP

Covid 19 Update: देश में बढ़ रही कोरोना की रफ्तार, एक दिन में 3,036 नए मामले दर्ज, 7 लोगों की मौत

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: April 4, 2023

देश में एक बार कोरोना बहुत तेजी से पैर पसार रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में कोरोना के 3036 नए केस सामने आए हैं, जिसमें 7 लोगों की कोरोना से मौत भी हो गयी है। हालाँकि 2069 लोग स्वस्थ्य भी हुए है, जबकि कुल एक्टिव केस का आंकड़ा 21 हजार के भी पार पहुँच गया है।

बता दें, एक्टिव केस 0.05% पहुंच गए हैं. रिकवरी रेट 98.76%.अब तक कुल मिलाकर देश में 4,41,77,204 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं। वहीं 5,30,901 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है। वहीं देश के अलग-अलग राज्यों कोरोना से पंजाब में 2 मौतें, उत्तराखंड में 1, महाराष्ट्र में 1, जम्मू में 1 और दिल्ली में 2 लोगों की मौत हो गयी है।

Covid 19 Update: देश में बढ़ रही कोरोना की रफ्तार, एक दिन में 3,036 नए मामले दर्ज, 7 लोगों की मौत

Also Read : अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा- राघव चड्ढा इस तारीख को करेंगे सगाई! जानें कब और कहां होगी रिंग सेरेमनी

कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्रीय स्वस्थ मंत्रालय द्वारा लोगों से लगातार सावधानी बरतने तथा मास्क का उपयोग करने की अपील की जा रही है। पिछले 24 घंटे में सबसे ज़्यादा मामले केरल में दर्ज किए गए हैं, जहां एक्टिव मामलों की संख्या 683 है, दिल्ली में 179 नए मामले दर्ज किये गए था महाराष्ट्र में 164 नए मामले आये है। हालांकि वैश्विक स्तर पर इन मामलों में 27 प्रतिशत की कमी दर्ज की गयी है।