Covid-19: वैक्सीन की दूसरी डोज के समय को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी बड़ी मंजूरी

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: May 13, 2021
MP Vaccination Mahaabhiyan 2

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविशील्ड वैक्सीन के दूसरे डोज के लिए समय अंतराल 12 से 16 हफ्ते रखने के कोविड वर्किंग ग्रुप की सलाह को मंजूर कर लिया है। साथ ही कहा गया है कि जिन लोगों ने कोविशील्ड वैक्सीन की पहली खुराक ली है, अब ये 12 से 16 हफ्ते के अंतराल पर वैक्सीन की दूसरी डोज ले सकेंगे।

आपको बता दे, कोविड पर राष्ट्रीय पैनल- नेशनल इम्यूनाइजेशन टेक्निकल एडवायजरी ग्रुप ने इसको लेकर ये भी बताया है कि गर्भवती महिलाएं अपने लिए वैक्सीन चुन सकती हैं और गर्भवती महिलाएं डिलीवरी के बाद कभी भी वैक्सीन लगवा सकती हैं। जो लोग कोरोना वायरस संक्रमण से पीड़ित रहे हैं, वे 6 महीने के बाद ही टीकाकरण करवाएं।