देश की सबसे अमीर महिला हुई BJP में शामिल, कुछ दिन पहले ही कांग्रेस छोड़ने का किया था ऐलान

Author Picture
By Meghraj ChouhanPublished On: March 28, 2024

देश में लगातार कांग्रेस नेता बीजेपी का हाथ थाम रहे है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीतें 90 दिनों में हज़ार की संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्त्ता बीजेपी में शामिल हो चुके है। इसी बीच आज हरियाणा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि देश की सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल आज गुरुवार को बीजेपी में शामिल हो चुकी है।

सावित्री जिंदल को आज हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने पार्टी का पटका पहनाया। उनके साथ शकुंतला राजलीवाला, सीमा जिंदल, जगदीश जिंदल, पूर्व जिला अध्यक्ष वेद रावल समेत कई कांग्रेसी बीजेपी में शामिल हुए। बता दें कि वे पहले कांग्रेस का हिस्सा थी। हालांकि, कुछ दिन पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता छोड़ने का ऐलान किया था।

सावित्री जिंदल ने बताया कि उन्होंने बीतें कल बुधवार को जिंदल हाउस में सभी कार्यकर्ताओं के साथ विचार-विमर्श किया और जिसके बाद उन्होंने यह फैसला लिया। इसके साथ ही सावित्री के बेटे नवीन जिंदल 3 दिन पहले ही बीजेपी में शामिल हुए थे। जिसके बाद बीजेपी ने उन्हें हरियाणा की कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से मैदान में उतारा है।

इससे पहले पत्रकारों से बात करते हुए सावित्री ने कहा कि बेटे नवीन का बीजेपी में शामिल होने का फैसला पूरे परिवार का फैसला है। कुछ समय पहले मुझे कांग्रेस से भी चुनाव लड़ने का ऑफर मिला था, लेकिन उस वक्त मेरा चुनाव लड़ने का मन नहीं था। अब वह बीजेपी में शामिल होंगी और पीएम के विकसित भारत के सपने को साकार करने में मदद करेंगी।