देश का पहला ड्राइव इन वैक्सीनेशन सेंटर भोपाल में शुरू

Shivani Rathore
Published:

भोपाल : आज चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया ने होटल अशोका में पर्यटन निगम के द्वारा बनाने गए नए वैक्सिनेशन सेंटर का निरीक्षण किया ओर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। इस वैक्सिनेशन सेंटर में लोग अपनी गाड़ी में बैठे हुए ही वैक्सीन लगवा सकते हैं।

कुछ माह पहले पर्यटन निगम ने इसी जगह पर ड्राइव इन सिनेमा शुरू किया था जिसमे कोई भी व्यक्ति कार में बैठे हुए ही फिल्म देख सकता था। अब कोरोना काल में फिल्म का प्रदर्शन बंद होने के कारण देश का पहला ड्राइव इन वैक्सिनेशन शुरू किया गया है। मंत्री श्री सारंग ने निरीक्षण के दौरान उन्होंने वैक्सीनेशन करवाने आए लोगों से उनका हालचाल जाना।