निगम की बड़ी कार्रवाई, अमानक पॉलिथीन जब्त कर लिया 1 लाख का स्पाॅट फाईन

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: January 13, 2021

प्रभारी आयुक्त श्री एसकृष्ण चैतन्य द्वारा शहर को पोलिथिन मुक्त बनाने के उददेश्य से अमानक प्रतिबंधित पोलिथिन केरीबेग क्रय व विक्रय करने वालो के विरूद्ध स्पाॅट फाईन करने के निर्देश दिये गये। इसी क्रम में झोन 8 स्वास्थ्य अधिकारी श्री लखन शासत्री के निर्देशन में सीएसआई श्री वीरेन्द्र चैहान द्वारा एसआर कम्पाउण्ड स्थित बालाजी गोल्डन ट्रांसपोर्ट की अमानक पोलिथिन का संग्रहण करने की शिकायत मिलने पर आज सुबह गुजरात से आए एक ट्रक में से दूसरे ट्रक में पोलिथिन केरीबेग लोड कर सागर भेजने की तैयार की जा रही थी। इस पर सीएसआई श्री वीरेंद्र चैहान द्वारा ट्रांसपोर्ट मालिक को मौके पर बुलाया गया।

स्वास्थ्य अधिकारी श्री लखन शास्त्री ने बताया कि निगम के स्वास्थ्य विभाग, रिमूव्हल विभाग के साथ सीएसआई श्री चैहान द्वारा एसआर कम्पाउण्ड स्थित बालाजी गोल्डन ट्रांसपोर्ट में अनुमानित राशि रूपये 6 लाख 50 राशि के 163 कटटे कुल 3260 कि.ग्रा. अमानक पोलिथिन मौके पर जब्त की गई।

इसके साथ ही निगम द्वारा अमानक पोलिथिन के 16 कटटे जब्त कर टेचिंग ग्राउण्ड भेजे गये तथा निगम द्वारा एसआर कम्पाउण्ड स्थित बालाजी गोल्डन ट्रांसपोर्ट के गोडाउन को सील कर रूपये 01 लाख रूपये का स्पाॅट फाइन कर राशि भी वसूल की गई। इस मौके पर स्वास्थ्य अधिकारी श्री लखन शास्त्री, सीएसआई श्री वीरेन्द्र चैहान, रिमूव्हल विभाग के श्री राजेश शर्मा, श्री आशीष भारद्वाज, दरोगा श्री विजय सोनवाने व अन्य उपस्थित थे।