गोगा नवमी पर्व पर निगम चलाएगा जनभागीदारी से शहर में स्वच्छता अभियान

Ayushi
Published on:

इन्दौर: आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 13 अगस्त 2020 को वाल्मीकि समाज के आराध्य देव वीर गोगा नवमी पर्व पर दिनांक 14 अगस्त 2020 को सफाई मित्रो के अवकाश के दौरान शहर के विभिन्न संगठनो के साथ मिलकर शहर के प्रमुख स्थानो, बाजारो व मुख्य क्षेत्रो सहित समस्त वार्डो में जनभागीदारी से 14 अगस्त 2020 केा प्रातः 7 बजे से स्वच्छता अभियान चलाया जावेगा।

आयुक्त पाल ने शहर के समस्त सफाई मित्रो को गोगा नवमी की शुभकामना देते हुए शहर के समस्त नागरिको से अपील की है कि निगम के समस्त सफाई मित्र पुरे सालभर मौसम की परवाह किये बिना और इस वर्ष जब कौरोना संक्रमण का दौर चला उस दौरान भी पुरी शिददत से सफाई मित्र हमेशा फिल्ड में रहे। अब जब कि सफाई मित्रो के आराध्य देव श्री वीर गोगा देव का जन्मोउत्सव का महत्वपूर्ण त्यौहार 13 अगस्त 2020 को गोगा नवमी का, उसके अगले दिन 14 अगस्त 2020 को वह अवकाश पर रहेगे।

इस समय हम सभी का दायित्व है कि जिस दिन उनकी छुटटी है, उस दिन हम अपने इंदौर शहर को साफ बनाने के लिये शहरवासियो से अपील है कि वह अपने गली, मोहल्ले, वार्ड/झोन/क्षेत्र में सफाई अभियान में सम्मिलित होकर जनभागीदारी से स्वच्छता अभियान से जुडना चाहते है व श्रमदान करना चाहते है तो वह दिनांक 14 अगस्त 2020 को प्रातः 7 बजे अपने-अपने क्षेत्र में आयोजित स्वच्छता अभियान में सम्म्लिित होकर इंदौर शहर को स्वच्छत व सुंदर बनाने में सहयोग करे।

उन्होने कहा कि गोगानवमी पर्व पर स्वच्छता योद्धाओ के सम्मान में सभी इंदौरवासी शहर की स्वच्छता हेतु सादर आमंत्रित है, इस अभियान से जुडने के लिये नगर निगम की स्वच्छ इंदौर फेसबुक पेज पर लिंक के माध्यम से और जानकारी प्राप्त कर सकते है। यह अपील सभी इंदौरवासियो के लिये है कि जब स्वच्छता योद्धा अवकाश पर रहते है तो इंदौर के जागरूक नागरिक इस स्वच्छता अभियान से जुडे।

आयुक्त पाल ने बताया कि 14 अगस्त 2020 को शहर की सफाई व्यवस्था प्रभावित नही हो, इस हेतु निगम के साथ ही शहर के जनप्रतिनिधियो, रहवासी संगठन, बाजार संगठन, बंैक, एनजीओ टीम व अन्य के साथ मिलकर प्रातः 7 बजे से शहर के प्रमुख बाजारो, क्षेत्रे, नगर जिमनें राजबाडा से गुरूद्धारा चैक तक, सराफा, एमजी रोड, गुरूद्वारा चैराहा, आबकारी आफिस से एसबीआई शाखा सियागंज, जूनी इंदौर ब्रिज से सोनकर धर्मशाला, अम्बिका चैक से पंचशील नगर, नवलखा बस स्टण्ेड से अग्रसेन चैराहा, तीन इमली चैश्राहे से बस स्टेण्ड, सिंधी कालोनी सब्जी मार्केट, माणिकबाग बाग ब्रिज से वंेकटेशन मार्केट, रंजीत हनुमान मेनरोड से द्रविड नगर मेनरोड, लोकमान्य नगर मेनरोड, भंवरकुंआ मेनरोड से विष्णुपुरी, तेजाजी नगर मंदिर से तेजाजी चैक पालदा, बिचोली हप्सी से हप्सी ब्रिज, चोइथराम चैराहा, राजेन्द्र नगर से धंनवतरी नगर, गोपुर चैराहे से सुर्यदेव नगर, सुदामा नगर, फुटीकोठी, द्वारकापुरी मेनरोड, छोटा सिरपुर तालाब, मल्हारगंज टोरी काॅर्नश्र, 15 वी बटालियन चैराहा, बडा गणपति से मल्हारगंज थाना, ओल्ड राजमोहल्ला, बियाबानी, महुनाका से लालबाग, सराफा बाजार, जीएनटी मार्केट, मरीमाता चैश्राहा, भागीरथपुरा, कुशवाह नगर, अटल द्वार, लेंटर्न चैराहा, राजकुमार सब्जी मंडी, रामबाग चैराहा, सदर बाजार मेनरोड, चंदन नगर से सिरपुर तक, धार रोड, कालानी नगर, राज नगर, 60 फीट रोड, गांधी नगर, उज्जैन नाका, जमजम चैराहा, माता मंदिर आलोक नगर, बीमा नगर, 12 पत्थर से गीता नगर, तिलक नगर जैन मंदिर से एसकेपीएस स्कुल, मुसाखेडी चैराहे से सब्जी मंडी, शिव मंदिर से शिवकांश कालोनी, आजाद नगर, मधु मिलन चैराहे से एमवाय अस्पताल तक, मंगल नगर, बापट चैराहा, एमआर 10, मारूति नगर, मेघदुत से बापट चैराहा तक, होटल रेडिशन चैराहा, शालीमार टाउनशीप, शालीमार प्राइम, बाॅम्के हाॅस्पिटल चैश्राहा, बर्फानी धाम से रोबोट चैराहा, विजय नगर, साकेत नगर, बंगाली चैराहा, आजाद नगर सहित शहर के समस्त वार्डो/नगर व अन्य क्षेत्र में शहर के जागरूक नागरिको के साथ ही रहवासी संघो, मार्केट एसोसिएशन, सागर ज्युस, एचडीएफसी बैंक, आॅन डोर, नाहर हाॅस्पिटल, मुरलीवाला, श्री स्वीटस, सोनु फुडस, आरएसएम संघ, गुरूदत्त टी काॅर्नर, शर्मा प्रोविजनल, अग्रवाल स्टेशनरी, नर्मदा टेडिंग, लक्ष्मी बुटिक, हरिओम कलेक्शन सहित शहर के अन्य प्रमुख चैराहो, बाजारो, स्थानो पर शहर के विभिन्न स्थानो पर प्रातः 7 बजे से सफाई अभियान चलाकर सफाई की जावेगी।