Coronavirus Kappa Variant: कोरोना के बाद अब ‘कप्पा’ वैरिएंट का कहर, राजस्थान में अब तक 11 लोग हुए संक्रमित

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: July 14, 2021

देश में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर थम गई है लेकिन इसके नए नए वेरिएंट अब लोगों को डरा रहे हैं। बता दे, कोरोना के नए वेरिएंट डेल्टा, अल्फा और कप्पा कोरोना से काफी ज्यादा खतरनाक है। देश के अलग-अलग हिस्सों में कोरोना संक्रमण के मामले अभी भी सामने आ रहे हैं। ऐसे में जीनोम सीक्वेंसिंग के जरिए राजस्थान में कोरोना वायरस के कप्पा वैरिएंट के बारे में पता चला है।

कहा जा रहा है कि राजस्थान में 11 कोरोना संक्रमित मरीजों में कप्पा वैरिएंट की जानकारी सामने आई है। इसको लेकर राजस्थान के चिकित्सा व स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा है कि कोरोना वायरस के कप्पा स्परूप से संक्रमित 11 मरीजों में से 4-4 अलवर और जयपुर, दो बाड़मेर से और एक भीलवाड़ा में मिला है और जीनोम अनुक्रमण के बाद इन सभी मामलों की पुष्टि की गई है। उन्होंने आगे कहा है कि शुरुआती जांच में पता चला है कि कोरोना वायरस का कप्पा वैरिएंट इससे पहले सामने आए डेल्टा वैरिएंट से कम घातक है।

जानकारी के मुताबिक, राजस्थान में अब तक कुल 28 नए मामले आए, जिनमें से 11 केस कप्पा वैरिएंट के निकले। फिलहाल राजस्थान में कोरोना के 613 एक्टिव मरीज हैं। इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा का कहना है कि कप्पा वैरिएंट डेल्टा वैरिएंट की तुलना में कम जानलेवा है। बता दे, राजस्थान में 13 जुलाई तक 9.53 लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले आ चुके हैं और 9.43 लाख से ज्यादा ठीक भी हो चुके हैं, वहीं 8,945 लोगों की मौत हो चुकी है।